NDA और इंडी गठबंधन की आज दिल्ली में अहम बैठक, हलचल तेज, नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू

NewDelhi  :   लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे घोषित होने के बाद नयी सरकार बनाने की कवायद तेज हो गयी है. एक तरफ  नयी दिल्ली में आज देर शाम भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग/एनडीए) के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया गठबंधन की भी अहम बैठक दिल्ली में होने […]

Jun 5, 2024 - 17:30
 0  4
NDA और इंडी गठबंधन की आज दिल्ली में अहम बैठक, हलचल तेज, नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू

NewDelhi  :   लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे घोषित होने के बाद नयी सरकार बनाने की कवायद तेज हो गयी है. एक तरफ  नयी दिल्ली में आज देर शाम भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग/एनडीए) के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया गठबंधन की भी अहम बैठक दिल्ली में होने वाली है. दोनों दलों के नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.  केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर से दिल्ली पहुंच गये हैं. केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी सांसद नितिन गडकरी भी एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझ पर तीसरी बार भरोसा किया है और तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. मैं इसका उपयोग देश के विकास के लिए करूंगा. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि NDA को बहुमत मिल गया है. हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है, सभी वचनबद्ध है.

किशन रेड्डी भी दिल्ली हवाई अड्डे पर किये गये स्पॉट

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे भी दिल्ली पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा कि बैठक के लिए हमें बुलाया गया है इसलिए हम यहां आये हैं. जीत का श्रेय पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को देता हूं. केंद्रीय मंत्री और अट्टिंगल से भाजपा उम्मीदवार वी मुरलीधरन भी बैठक से पहले दिल्ली पहुंचे.  केंद्रीय मंत्री और भाजपा के तेलंगाना अध्यक्ष जी किशन रेड्डी भी दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पॉट किये गये. मौके पर उन्होंने कहा कि हमें बहुमत मिला है, लेकिन जो उम्मीद थी उससे जरूर कम सीट मिली है. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व सरकार बना रहे हैं. हमारी पार्टी को जितनी सीट मिली है उतना विपक्ष पार्टी को मिलकर भी नहीं मिला. हमारे गठबंधन के सदस्य सभी साथ में हैं, हम मिलकर काम करेंगे.

इंडी गठबंधन के नेता भी धीरे-धीरे पहुंच रहे दिल्ली 

इधर इंडिया ब्लॉक की बैठक में भी शामिल होने के लिए नेताओं का दिल्ली पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी सांसद और बारामती से विजयी उम्मीदवार सुप्रिया सुले आज होने वाले INDIA गठबंधन बैठक के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए.

भाजपा को अपने सहयोगियों पर रहना पड़ेगा निर्भर 

भाजपा नीत एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों का जायजा लिया जायेगा और सरकार गठन पर चर्चा की जायेगी. सूत्रों ने बताया कि जनता दल (यूनाइटेड) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भी इस बैठक में शामिल होंगे. इन दोनों नेताओं के अलावा भाजपा और उसके अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं के भी इस बैठक में शामिल होंगे.  इस बार नयी सरकार की सूरत बदली-बदली नजर आने की संभावना है क्योंकि भाजपा को अपनी बदौलत बहुमत नहीं मिला है. पार्टी को अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ेगा. राजग 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े को पार कर गया है. लेकिन भाजपा 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह गयी है.  तेदेपा, जदयू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और चिराग पासवान नीत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने क्रमश : 16, 12, सात और पांच सीट जीती हैं और ये सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow