कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों की मांग पर शीघ्र करेंगे पहल – सुखदेव भगत

Lohardaga : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लोहरदगा की शिक्षिक एवं शिक्षेकतर कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सांसद सुखदेव भगत से मिला. उन्हें पांच सूत्री मांग का एक ज्ञापन सौंपकर उसका निदान करने की मांग रखी. ज्ञापन में कहा गया है कि 10 साल से सेवारत कर्मियों का सीधा समायोजन किया जाए, सरकार […] The post कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों की मांग पर शीघ्र करेंगे पहल – सुखदेव भगत appeared first on lagatar.in.

Aug 23, 2024 - 17:30
 0  4
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों की मांग पर शीघ्र करेंगे पहल – सुखदेव भगत

Lohardaga : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लोहरदगा की शिक्षिक एवं शिक्षेकतर कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सांसद सुखदेव भगत से मिला. उन्हें पांच सूत्री मांग का एक ज्ञापन सौंपकर उसका निदान करने की मांग रखी. ज्ञापन में कहा गया है कि 10 साल से सेवारत कर्मियों का सीधा समायोजन किया जाए, सरकार द्वारा सभी संविदा कर्मियों के वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि की जाए,पेंशन,ईपीएफ व मेडिकल भत्ता का लाभ भी दिया जाए. सरकारी बहाली में पूर्व से बहाल शिक्षकाओं, लेखापाल गार्ड व रसोइयों को उनके पद के अनुरूप नियुक्ति में आरक्षण दिया जाए. बिना दोष या छोटी गलतियों पर शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मियों को नौकरी से नहीं हटाया जाए.

इसे भी पढ़ें – झारखंड होमगार्ड के 16 कमांडेंट को मिली पोस्टिंग, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

मामले को संसद में उठायेंगे – सासंद

सांसद ने ज्ञापन में दिए गए सभी मांगों को गंभीरता से पढ़ा. कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षका एवं शिक्षकेतर कर्मी झारखंड के लगभग एक लाख बच्चियों की देख-रेख करते हैं. इन लोगों की 24 घंटे ड्यूटी रहती है. उनकी मांगों पर सरकार को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समुचित निर्णय लेना चाहिए. सासंद ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ड्रॉप आउट बच्चों के लिए खोला गया था. कहा कि पहले सिर्फ 8 क्लास तक की पढ़ाई होती थी, लेकिन जब मैं विधायक था, तब विधानसभा में आवाज उठाकर इन विद्यालयों में राज्य में 10 क्लास तक की पढ़ाई की व्यवस्था करवायी थी. सासंद ने कहा कि इनकी मांगों को सरकार से अवगत कराकर उसका निदान करने का प्रयास करेंगे और जरूरत पड़ी तो इनकी मांगों को संसद में भी उठायेंगे. मौके पर मेनका प्रजापति, जयमाला कुमारी, प्रेमदानी, रीता कुमारी ,राखी कुमारी, अंजूलता ,शाखा ,प्रमोद जी सहित अनेक लोगों उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –पॉजिटिव न्यूजः कसियाडीह मध्य विद्यालय को दिया रेलगाड़ी का रूप, पढ़ाई के साथ खेलकूद

The post कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों की मांग पर शीघ्र करेंगे पहल – सुखदेव भगत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow