चाईबासा : कुदलीबाड़ी में धूमधाम से मना बा पोरोब

Shambhu Kumar Chakradharpur : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के कुदलीबाड़ी में आदिवासी हो समुदाय का फूलों का त्योहार बा पोरोब धूमधाम से मनाया गया. परंपरा के अनुसार अपने घरों में पूजा-अर्चना के बाद लोग सुसज्जित कुडलीबाड़ी अखाड़ा में एकत्रित हुए. समाज के महिला-पुरुषों ने कानों व जूडों में साल के फूल सजा कर अखाड़ा में दमा […]

Mar 31, 2025 - 05:30
 0  1
चाईबासा : कुदलीबाड़ी में धूमधाम से मना बा पोरोब

Shambhu Kumar

Chakradharpur : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के कुदलीबाड़ी में आदिवासी हो समुदाय का फूलों का त्योहार बा पोरोब धूमधाम से मनाया गया. परंपरा के अनुसार अपने घरों में पूजा-अर्चना के बाद लोग सुसज्जित कुडलीबाड़ी अखाड़ा में एकत्रित हुए. समाज के महिला-पुरुषों ने कानों व जूडों में साल के फूल सजा कर अखाड़ा में दमा दुमांग की थाप व बा पोरोब के गीतों पर सामूहिक नृत्य किया. बा पोरोब हो आदिवासियों का दूसरा महत्वपूर्ण त्योहार है. समारोह में बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए काम कर रही मिशन एक प्रयास संस्था के मेंटर केशव मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

मुख्य अतिथि व संस्था के प्रीति होरो व राहुल का स्वागत बाजेगाजे के साथ किया गया. थाली में अतिथियों के हाथ-पांव धोए गए. कानों में साल के फूलों की बालियां लगाई गईं और गुलाब फूल भेंट किए गए. आयोजन में ग्राम मुंडा बुधु गागराई, पूर्व पार्षद प्रीति होरो, पालो सुंडी, पूजा लामाय, सुलोचना बोदरा, निर्मला गोप, मुन्नी पुरती, सपानी जामुदा, मंगल लामाय, मनोज महतो, शंकर सुंडी, वीरू लमाय, सुरसिंह गागराई, सागर बांकिरा, मंगल गिलुवा, जिगी पूर्ति समेत स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

यह भी पढ़ें : धनबाद : SNMMCH में नवजात बच्ची को छोड़कर भागे परिजन, केस की धमकी पर लौटे

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow