छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, 9 जवान शहीद

Raipur : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आयी है. राज्य के बीजापुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सलियों ने हमला बोला है. खबर कि नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गये हैं. शहीद होने वालों में डीआरजी के 8 जवान, और ड्राइवर शामिल हैं. बताया जाता है कि एक वाहन में सवार डीआरजी जवान ऑपरेशन […]

Jan 6, 2025 - 17:30
 0  1
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, 9 जवान शहीद

Raipur : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आयी है. राज्य के बीजापुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सलियों ने हमला बोला है. खबर कि नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गये हैं. शहीद होने वालों में डीआरजी के 8 जवान, और ड्राइवर शामिल हैं. बताया जाता है कि एक वाहन में सवार डीआरजी जवान ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रहे थे, वाहन को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया. जानकारी जो सामने आयी है, उसके अनुसार नक्सलियों ने विस्फोटक लदे एक वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास लाकर ब्लास्ट करा दिया.

सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर में अपना ऑपरेशन पूरा कर अपने कैंप में लौट रही थी

सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला ऐसे समय में किये है जब सुरक्षाबलों का बड़ाऑपरेशन जारी है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर में अपना ऑपरेशन पूरा कर अपने कैंप में लौट रही थी, जवानों की टुकड़ी जब कटरू थाना के गांव अम्बेली के पास पहुंची, नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया.

उपमुख्यमंत्री ने जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, बीजापुर से नक्सलियों द्वारा कायराना हमले की सूचना मिली है.  मैं जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं…यह एक कायराना कार्रवाई है.  कहा कि जवान नक्सलियों को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने हताशा और निराशा के कारण ऐसा किया है।. जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow