छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर…तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Raipur : नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज गुरुवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों के अनुसार आज सुबह बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गयी. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. खबरों के अनुसार मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट […]

Jan 9, 2025 - 17:30
 0  2
छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर…तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Raipur : नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज गुरुवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों के अनुसार आज सुबह बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गयी. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. खबरों के अनुसार मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब नक्सलियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन चलाए जा रहा था. नक्सलियों से जो जवान मोर्चा ले रहे हैं, उनमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के जवान शामिल हैं.

मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है.  दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सली मारे गये हैं.  सूत्रों का कहना है कि सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाये जा रहे ऑपरेशन से नक्सलियों में बौखलाहट है,

6 जनवरी को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को निशाना बनाया था

याद करे कि इससे पहले 6 जनवरी को कुटरू के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को निशाना बनाया था. विस्फोट में चालक सहित 8 जवान शहीद हो गये थे. चार जनवरी को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच अबूझमाड़ इलाके में एनकाउंटर हुआ था. एनकाउंटर के बाद जब सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, तो पांच नक्सलियों के शव बरामद हुए थे. एक जवान शहीद हुआ था. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एके-47 राइफल, एसएलआर और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किये थे. तीन जनवरी को भी मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर आयी थी.

मुरदंडा गांव में आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया

एक खबर और है कि राज्य पुलिस और सीआरपीएफ 229 बटालियन द्वारा जारी संयुक्त अभियान में पुलिस थाना अवापल्ली के अंतर्गत मुरदंडा गांव में आईईडी का पता लगाया गया.  उसे निष्क्रिय कर दिया गया.  नक्सलियों ने खाली बीयर की बोतलों में 2 आईईडी तैयार करके रखे थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow