पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल, पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा
Islamabad : पाकिस्तान से बडी खबर आयी है. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रावलपिंडी की अदियाला जेल अदालत ने अलकादिर ट्रस्ट के मामले में 14 साल की सजा सुनाई है. साथ ही उनकी इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा दी गयी है. Pakistan court convicts […]
Islamabad : पाकिस्तान से बडी खबर आयी है. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रावलपिंडी की अदियाला जेल अदालत ने अलकादिर ट्रस्ट के मामले में 14 साल की सजा सुनाई है. साथ ही उनकी इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा दी गयी है.
Pakistan court convicts Imran Khan and his wife in 190 million pound Al-Qadir Trust case
Read @ANI Story | https://t.co/g4r4UE0IFh#Pakistan #ImranKhan #BushraBibi #AlQadirTrustCase pic.twitter.com/pMWjPwU385
— ANI Digital (@ani_digital) January 17, 2025
इमरान खान इस फैसले को राजनीति से प्रेरित करार दे रहे हैं. इससे पहले जनवरी 2023 में इमरान खान को सरकारी उपहारों को बेचने, सरकारी रहस्यों को लीक करने और गैरकानूनी शादी से जुड़े तीन मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है.
अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सजा
खबरों के अनुसार इमरान और उनकी पत्नी को अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सजा दी गयी है. इमरान पर आरोप था कि उन्होंने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया. सजा के अलावा कोर्ट ने इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी पर 190 मिलियन पाउंड का जुर्माना भी ठोका है. इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की इस जेल में बंदी हैं.
पाकिस्तानी अदालत ने दिसंबर 2024 में ही इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज शुक्रवार, 17 जनवरी को फैसला सुनाने से पहले इसे फैसले को 3 बार टाला गया था, कोर्ट का फैसला आते ही बुशरा बीबी को हिरासत में लिये जाने की खबर है.
190 मिलियन पाउंड का भ्रष्टाचार किया गया
मामले की तह में जायें तो अल-कादिर यूनिवर्सिटी से जुड़े इस प्रोजेक्ट में कथित तौर पर 190 मिलियन पाउंड का भ्रष्टाचार किया गया था. यूके की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच हुए समझौते से जुड़े इन पैसों को कथित तौर पर निजी फायदे के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. सजा को लेकर इमरान खान की प्रतिक्रिया की बात करे तो फैसले के चार दिन पहले ही इमरान खान इसे राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज कर चुके हैं. उन्होंने इस फैसले में देरी को लेकर भी सवाल उठाए थे. कहा था कि फैसले में देर उन पर दबाव बनाने के लिए की जा रही है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?