दुमका : पुराने सरकारी क्वार्टर से युवक का शव बरामद
Dumka : दुमका शहर के टिक विल्ला इलाके में खुंटाबांध तालाब के समीप जर्जर सरकारी क्वार्टर से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान नहीं हो पाई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव की पहचान में जुट गई. […]

Dumka : दुमका शहर के टिक विल्ला इलाके में खुंटाबांध तालाब के समीप जर्जर सरकारी क्वार्टर से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान नहीं हो पाई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव की पहचान में जुट गई. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक के शरीर पर कोई कपड़ा नही था. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत एक सप्ताह से भी अधिक समय पहले हुई है. नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इसके बाद दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
फॉरेंसिक जांच टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल कलेक्ट किए.
ज्ञात हो कि दुमका के खूंटा बांध इलाके में सरकारी अधिकारियों व कर्मियों के लिए आवासीय भवन बने हैं. इनमें कुछ जर्जर हो चुके हैं. वहां कोई नहीं रहता है. बताया कि जर्जर आवास के आसपास से रहने वाले लोगों को दुर्गंध महसूस हुई तो उन्होंने भवन के अंदर जाकर देखा. कमरे में युवक का शव देख उनके होश उड़ गए. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना को दी गई. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया हो. पुलिस अगल-बगल के थानों से यह जानकारी प्राप्त कर रही है कि कहीं कोई गुमशुदगी का मामला तो दर्ज नहीं हुआ है. जिस आवास के कमरे से शव बरामद किया गया, उसके ऊपरी तल पर एक डॉक्टर रहते हैं. लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें : वित्तीय वर्ष 24-25 बजट में से अब तक सिर्फ 71% राशि खर्च, 14 दिनों में शेष राशि खर्च करना बनी चुनौती
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






