धनबाद : मादक पदार्थ बेचने वालों के बारे में पुलिस को तुरंत दें सूचना- एडीएम

Dhanbad : धनबाद जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को नेशनल नार्कोटिक्स को-ऑर्डिनेशन (एनकोर्ड) की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने की. एडीएम ने सभी विभागों को सूचना तंत्र मजबूत कर पान गुमटी के आसपास गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले की सूचना […]

Apr 9, 2025 - 05:30
 0  1
धनबाद : मादक पदार्थ बेचने वालों के बारे में पुलिस को तुरंत दें सूचना- एडीएम

Dhanbad : धनबाद जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को नेशनल नार्कोटिक्स को-ऑर्डिनेशन (एनकोर्ड) की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने की. एडीएम ने सभी विभागों को सूचना तंत्र मजबूत कर पान गुमटी के आसपास गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. साथ ही कोटपा 2003 अभियान में पुलिस को साथ लेकर अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करने को कहा.

बैठक में शामिल ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि जिले में कहीं भी अफीम की खेती होने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें. जानकारी होने के बाद भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा सूचना नहीं देना गुनाह है. एनकोर्ड में इसमें 6 महीने की सजा का प्रावधान है. बैठक में एडीएम ने नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा की. नशीली वस्तुओं की बिक्री पर नियंत्रण लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम व ग्रामीण एसपी के अलावा सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : धनबाद : चौथे चरण का जन शिकायत समाधान शिविर 16 अप्रैल को

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow