पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अमित शाह से मिले, राजनीतिक गलियारों में चर्चा… लगेगा राष्ट्रपति शासन !

NewDelhi / Kolkata : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस शुक्रवार सुबह 11:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मिले. राज्यपाल गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल श्री बोस ने अमित शाह से मुलाकात कर आरजी कर रेप-हत्या घटना समेत राज्य के ताजा हालात पर मंथन किया. गृह मंत्री […] The post पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अमित शाह से मिले, राजनीतिक गलियारों में चर्चा… लगेगा राष्ट्रपति शासन ! appeared first on lagatar.in.

Aug 30, 2024 - 17:30
 0  4
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अमित शाह से मिले, राजनीतिक गलियारों में चर्चा… लगेगा राष्ट्रपति शासन !

NewDelhi / Kolkata : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस शुक्रवार सुबह 11:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मिले. राज्यपाल गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल श्री बोस ने अमित शाह से मुलाकात कर आरजी कर रेप-हत्या घटना समेत राज्य के ताजा हालात पर मंथन किया. गृह मंत्री को विस्तृत जानकारी दी. जान लें कि सी वी आनंद बोस ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी और आरजी कर की घटना के बाद राज्य के हालात की जानकारी दी थी.

कोलकाता राजनीतिक दलों के विरोध-प्रदर्शन का अखाड़ा बना हुआ है

राज्यपाल के गृहमंत्री से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है? जान लें कि आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर केस के बाद कोलकाता राजनीतिक दलों के विरोध-प्रदर्शन का अखाड़ा बना हुआ है. धरना प्रदर्शन के क्रम में भाजपा ने 12 घंटे का बंद भी बुलाया था. जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल जारी है. इस पूरे घटनाक्रम को राज्यपाल ने राज्य सरकार की असफलता करार दिया था.

बंगाल पुलिस का अपराधीकरण हो गया है

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा था कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है. आरोप लगाया था कि बंगाल पुलिस का अपराधीकरण हो गया है. राज्यपाल पहले भी कह चुके हैं कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं रह है. ममता बनर्जी की सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए. पुलिस कमिश्नर को भी तुरंत हटाया जाना चाहिए.

 

The post पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अमित शाह से मिले, राजनीतिक गलियारों में चर्चा… लगेगा राष्ट्रपति शासन ! appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow