बोकारो : कसमार में 3 ड्राइवरों को बांधकर पीटा, संघ ने थाने में किया विरोध

Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर में एनएच पर बुधवार की सुबह दो ड्राइवरों पर होटल संचालकों ने मामूली सी बात पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ड्राइवर कार्तिक महतो का बायां हाथ व उमाशंकर महतो का दाहिना हाथ टूट गया है, जबकि एक अन्य […]

Mar 13, 2025 - 05:30
 0  1
बोकारो : कसमार में 3 ड्राइवरों को बांधकर पीटा, संघ ने थाने में किया विरोध

Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर में एनएच पर बुधवार की सुबह दो ड्राइवरों पर होटल संचालकों ने मामूली सी बात पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ड्राइवर कार्तिक महतो का बायां हाथ व उमाशंकर महतो का दाहिना हाथ टूट गया है, जबकि एक अन्य ड्राइवर विजय रजवार को होटल संचालकों ने चार घंटे तक बंधक बनाकर जमकर मारपीट की.

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब दस बजे रांगामांटी निवासी ड्राईवर कार्तिक महतो व उमाशंकर महतो अपने हाइवा से पेटरवार में छाई अनलोडिंग करके जरीडीह के तांतरी की ओर जा रहे थे. एनएच पर कमलापुर के समीप भावना फ्यूल पेट्रोल पंप के सामने खाना खाने के लिए रुके. हाइवा साइड करने के दौरान पेट्रोल पंप के साइन बोर्ड से टकरा गया. इससे आक्रोशित होकर बगल में स्थित सन एंड फन वाटर फॉल के संचालक विजय नायक उर्फ बबलू नायक, मिथिलेश नायक व छूटू नायक व अन्य लोगों ने दोनों ड्राइवरों पर रॉड से हमला कर दिया, जिसमें दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. आक्रोशित ड्राइवरों ने ड्राइवर संघ के बैनर तले कसमार थाना पहुंचकर विरोध दर्ज कराया. वही, कसमार प्रखंड मुख्यालय के मेन गेट के पास जमा हुए व मारपीट करने वाले होटल संचालकों की गिरफ्तारी की मांग की. कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि इस मामले पर दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पारसनाथ में संथाल आदिवसियों का महाजुटान, गूंजा मरांगबुरु बचाओ का नारा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow