शरद पवार महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे, EVM पर संदेह जताया, कहा, बैलेट से चुनाव करवाये जायें…

Mumbai : शरद पवार ने आज रविवार को महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा, चुनाव तो होते हैं…कुछ जीतते हैं, तो कुछ हारते हैं, लेकिन हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनाव में लोगों को चुनाव प्रक्रिया पर संदेह है . मतदाता आश्वस्त महसूस नहीं कर रहे हैं. कहा कि हम EVM के माध्यम से वोट डालते […]

Dec 9, 2024 - 05:30
 0  1
शरद पवार महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे, EVM पर संदेह जताया, कहा, बैलेट से चुनाव करवाये जायें…

Mumbai : शरद पवार ने आज रविवार को महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा, चुनाव तो होते हैं…कुछ जीतते हैं, तो कुछ हारते हैं, लेकिन हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनाव में लोगों को चुनाव प्रक्रिया पर संदेह है . मतदाता आश्वस्त महसूस नहीं कर रहे हैं. कहा कि हम EVM के माध्यम से वोट डालते हैं. मतदाता वोट जाल कर विश्वास के साथ बाहर आते हैं लेकिन कुछ परिणामों ने लोगों में संदेह पैदा कर दिया है. शरद पवार महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मरकडवाड़ी गांव में EVM विरोधी कार्यक्रम में शामिल हुए और यह बात कही.

एंटी-ईवीएम कार्यक्रम में एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने भाग लिया

मारकरवाडी गांव में आयोजित एंटी-ईवीएम कार्यक्रम में एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भाग लिया. इस दौरान पवार ने चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए. पवार ने कहा, अमेरिका, इंग्लैंड सहित कई यूरोपीय देशों में बैलेट से चुनाव  होते हैं, ईवीएम से नहीं. कहा कि जब पूरी दुनिया बैलेट से चुनाव करवा रही है, तो हम क्यों नहीं?

प्रस्ताव लायेंगे कि ईवीएम से नहीं, बैलेट से चुनाव करवाये जायें

शरद पवार ने कहा, यहां आने से पहले मुझे जानकारी मिली थी कि इस गांव के लोगों को तब गिरफ्तार किया गया था जब उन्होंने यह निर्णय लिया था कि वे बैलेट से चुनाव कराना चाहते थे, क्योंकि उन्हें परिणामों पर विश्वास नहीं था. मारकरवाडी के लोगों से कहा कि  मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि जो भी शिकायतें आपने मुझे दी हैं, हम उन्हें चुनाव आयोग और राज्य के मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे. प्रस्ताव लायेंगे कि  ईवीएम से नहीं,  बैलेट से चुनाव करवाये जायें…

शरद पवार को हार स्वीकार करनी चाहिए

भाजपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शरद पवार के बयान पर पलटवार किया. कहा कि शरद पवार को हार स्वीकार करनी चाहिए. उन्होंने लोकसभा चुनाव में जो झूठ बोला था, उसे लोगों ने नकार दिया.  पवार साहब मार्कडवाडी गये हैं. उनके उम्र के आदमी को झूठ बोलना शोभा नहीं देता. महाराष्ट्र उनका सम्मान करता है.  बावनकुले ने  कहा, मारकरवाडी में कई बार चुनाव हुए हैं. महाराष्ट्र में कई बार ईवीएम पर चुनाव हुए हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी चुनाव को अस्वीकार नहीं किया.

जब 31 लोग सांसद चुने गये तो उन्होंने कुछ नहीं कहा…

जब उनके 31 लोग सांसद चुने गये तो उन्होंने कुछ नहीं कहा…पवार साहब आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में अपना चेहरा बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. उन्हें पता है कि एमवीए आगामी चुनाव हारने वाला है. वे अपनी जमा पूंजी भी खो देंगे.

मुंबई में  महाविकास अघाड़ी के नेताओं की हुई बैठक  :  मुंबई में आज महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में आदित्य ठाकरे, विजय वडेट्टीवार, सुनील प्रभु, जीतेंद्र अव्हाड, नितिन राउत और नाना पटोले मौजूद रहे.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow