संभल में मिला 46 साल से बंद पड़ा प्राचीन शिव मंदिर, एक कुआं भी मिला…

UttarPradesh :  उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान एक प्राचीन हनुमान-शिव मंदिर मिला है. जो पिछले 46 साल से बंद पड़ा था. पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर को फिर से खोल दिया है. मंदिर के दरवाजे खुलते ही परिसर जय श्री राम और जय हनुमान के […]

Dec 15, 2024 - 05:30
 0  1
संभल में मिला 46 साल से बंद पड़ा प्राचीन शिव मंदिर, एक कुआं भी मिला…

UttarPradesh :  उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान एक प्राचीन हनुमान-शिव मंदिर मिला है. जो पिछले 46 साल से बंद पड़ा था. पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर को फिर से खोल दिया है. मंदिर के दरवाजे खुलते ही परिसर जय श्री राम और जय हनुमान के नारे से गुंजायमान हो गया. प्रशासन द्वारा मंदिर की साफ-सफाई की जा रही है. वहीं प्राचीन मंदिर के पास रैंप को नष्ट किया गया तो वहां एक कुआं मिला है. इसकी जानकारी संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने दी. बता दें कि प्राचीन शिव मंदिर वहीं मिला है, जहां पर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी.

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान मिला मंदिर

संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि संभल जिले के दीपा सराय इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था तो हमें एक मंदिर मिला, जिस पर अतिक्रमण किया गया था. मंदिर के पास एक रैंप बनाया गया था. जब हमने रैंप उठाया तो हमें एक कुआं मिला. बताया कि जिस इलाके में मंदिर मिला है, वहां मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. कहा कि मंदिर की साफ-सफाई की जा रही है. इसके बाद जिनका मंदिर है, उन लोगों को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. कहा कि एएसआई को कार्बन डेटिंग के जरिए पता लगाना चाहिए कि मंदिर कितना प्राचीन है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow