कांग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान अब तीन जनवरी से
NewDelhi : कर्नाटक के बेलगावी में घोषित अभियान डॉ. मनमोहन सिंह के लिए 7 दिवसीय शोक मनाने के लिए 3 जनवरी तक रोक दिया गया है. तीन जनवरी के बाद कांग्रेस के जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान का शुभारंभ होगा कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने यह जानकारी दी. बताया कि 26 जनवरी को […]
NewDelhi : कर्नाटक के बेलगावी में घोषित अभियान डॉ. मनमोहन सिंह के लिए 7 दिवसीय शोक मनाने के लिए 3 जनवरी तक रोक दिया गया है. तीन जनवरी के बाद कांग्रेस के जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान का शुभारंभ होगा कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने यह जानकारी दी. बताया कि 26 जनवरी को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर एक बड़ी रैली का आयोजन होगा. 25 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2026 तक देश भर में संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा’ निकाली जायेगी.
#WATCH | Delhi | Congress MP Jairam Ramesh says, “The campaign that was announced in Belagavi has been put on hold till 3rd January to observe a 7-day mourning for Dr Manmohan Singh… After the 3rd, we will hold rallies for the ‘Jai Bapu, Jai Bhim, Jai Samvidhaan’ campaign… On… pic.twitter.com/3ncOksQo6L
— ANI (@ANI) December 29, 2024
हमारी मांग है गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगें और इस्तीफा दें
रमेश ने कहा कि हमारी एकमात्र मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह माफ़ी मांगें और इस्तीफ़ा दें. श्री रमेश ने कहा कि इस लंबे अभियान के दौरान पदयात्रा, सेमिनार, रैलियों से लेकर परिचर्चाओं के जरिए गांव-गांव तक कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयासों के खिलाफ जनता को जागरूक करेंगे. खबरों के अनुसार गुजरात में अप्रैल माह में कांग्रेस का महाधिवेशन बुलाया जायेगा. जान लें कि कांग्रेस संगठन का नये सिरे से कायाकल्प करने के लिए संगठन पुनरोद्धार कार्यक्रम 2025 लांच कर बूथ से लेकर शीर्ष संगठन तक तेजी से संगठनात्मक ढांचे में बदलाव करने की घोषणा की गयी है.
What's Your Reaction?