दुर्गा पूजा में सोशल मीडिया पर होगी कड़ी नजर: लातेहार एसपी

Latehar: दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक में दुर्गा पूजा आपसी सोहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा में उपद्रव या अशांति फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा […] The post दुर्गा पूजा में सोशल मीडिया पर होगी कड़ी नजर: लातेहार एसपी appeared first on lagatar.in.

Oct 1, 2024 - 17:30
 0  1
दुर्गा पूजा में सोशल मीडिया पर होगी कड़ी नजर: लातेहार एसपी

Latehar: दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक में दुर्गा पूजा आपसी सोहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा में उपद्रव या अशांति फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी. सांप्रदायिक या भड़काउ सामाग्रियां पोस्ट करने वालों पर चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया. धार्मिक स्थलों के आसपास के सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया.

डीडीसी सुरजीत सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा धार्मिक आस्था से जुड़ा है. इसमें किसी प्रकार की विद्वेश की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. अपर समाहर्ता रामा रविदास ने कहा कि हमें पूजा मिलजुल कर मनाना है. एसडीओ अजय रजक ने कहा कि दुर्गा पूजा मे डीजे पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी. उन्होंने पूजा समितियों को अपना लाइसेंस का नवीनीकरण करा लेने की अपील की. कहा कि विसर्जन निर्धारित रूट से ही की जायेगी. विसर्जन के दौरान बिजली सेवा बाधित रहेगी. उन्होंने रूट में बिजली की वैकल्पिक व्यस्था करने की बात कही.

बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर सिंह, जिप सदस्य विनोद उरांव, सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, गोपानीय शाखा के उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी, कार्यपालक अभियंता भवन कमलेश सिंह, कार्यपालक अभियता विद्युत मो शमसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा चंदन, नगर प्रबंधक जय लक्ष्मी भगत व थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के अलावा वैष्णव दुर्गा मंदिर के सचिव आशीष टैगोर, सार्वजनिक राजा दुर्गा बाड़ी के अध्ययक्ष चंद्रप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – इजरायल की हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू, अमेरिका ने दिया समर्थन

The post दुर्गा पूजा में सोशल मीडिया पर होगी कड़ी नजर: लातेहार एसपी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow