पुरुलिया : रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ बयान देने के लिए पीएम मोदी ने ममता की निंदा की
Purulia : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों की रविवार को निंदा करते हुए कहा कि वह अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को धमका रही हैं. मोदी ने पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए […]
Purulia : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों की रविवार को निंदा करते हुए कहा कि वह अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को धमका रही हैं. मोदी ने पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस शालीनता की हदें लांघकर इतना नीचे गिर गयी है कि वह इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ अफवाहें फैला रही है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi held a roadshow in Purulia, West Bengal.
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/gDFe6C5mJV
— ANI (@ANI) May 19, 2024
#WATCH | West Bengal | In his Purulia’s public meeting, PM Narendra Modi says, “…To protect ‘their Shahjahan’, the people of TMC are questioning the character of the sisters of Sandeshkhali. The kind of language that they (TMC) are using for them, the daughters of Bengal will… pic.twitter.com/GWDeEp6s0Q
— ANI (@ANI) May 19, 2024
कुछ संत दिल्ली में भाजपा नेताओं के प्रभाव में काम कर रहे हैं
उन्होंने कहा, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ अफवाहें फैलाकर तृणमूल अपनी हदें पार कर रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) उन्हें धमकी दे रही हैं. वह सिर्फ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए उन्हें धमकी दे रहे हैं. बनर्जी ने आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के गोघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ संत दिल्ली में भाजपा नेताओं के प्रभाव में काम कर रहे हैं.
संत मंदिरों की देखभाल कर रहे हैं, वे महान आध्यात्मिक कार्य कर रहे हैं
जो लोग मंदिरों की देखभाल कर रहे हैं, वे महान आध्यात्मिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर रहा. हम संतों का सम्मान करते हैं. मोदी ने तृणमूल समेत भ्रष्ट ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, यह मोदी की गारंटी है कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा, चार जून को नयी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों की जिंदगी जेल में गुजरेगी. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई तेज होगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अपने शाहजहां को बचाने के लिए टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं. जिस तरह की भाषा वो (टीएमसी) उनके लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका जवाब बंगाल की बेटियां टीएमसी को अपने वोटों के माध्यम से नष्ट करके देंगी.
What's Your Reaction?