भाजपा ने 28 अगस्त को 12 घंटे के बंगाल बंद का ऐलान किया, धरने पर बैठे सुकांत मजूमदार
भाजपा का महिला मोर्चा 30 अगस्त को महिला आयोग के कार्यालय पर ताला लगाओ अभियान आयोजित करेगा. Kolkata : पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस […] The post भाजपा ने 28 अगस्त को 12 घंटे के बंगाल बंद का ऐलान किया, धरने पर बैठे सुकांत मजूमदार appeared first on lagatar.in.
भाजपा का महिला मोर्चा 30 अगस्त को महिला आयोग के कार्यालय पर ताला लगाओ अभियान आयोजित करेगा.
Kolkata : पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े. कहा कि हम आज की घटना के विरोध में कल 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान कर रहे हैं. सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हड़ताल रहेगी.
#WATCH | Union Minister and West Bengal BJP president Sukanta Majumdar says, “The police and Mamata Banerjee have unleashed violence on the student agitation. They have lathi-charged, used tear gas as well as water cannons on the democratic peaceful protest. So opposing this we… pic.twitter.com/uZtZDevKrc
— ANI (@ANI) August 27, 2024
The images of police highhandedness from Kolkata have angered every person who values democratic principles.
In Didi’s West Bengal, to help rapists and criminals is valued but it’s a crime to speak for women’s safety.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 27, 2024
बंगाल में महिला सुरक्षा पर बोलना अपराध जैसा है
केंद्रीय मंत्री ने कहा, छात्रों के नबान्न आंदोलन में जिस तरह की बर्बरता ममता सरकार की तरफ से दिखाई जा रही है, वह लोकतंत्र की छवि को गहरा नुकसान पहुंचाती है. कहा कि बंगाल में महिला सुरक्षा पर बोलना अपराध जैसा है, जबकि ममता राज में दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं.
जान लें कि सुकांत मजूमदार और भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को कोलकाता पुलिस मुख्यालय जाते समय पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर केमिकल मिले पानी का छिड़काव किया
मजूमदार ने कहा कि जो जानकारी सामने आयी है, उससे पता चला है कि कुछ पुलिसकर्मी नशे में थे. आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर केमिकल मिले पानी का छिड़काव किया. पूछा कि छात्रों ने क्या कुछ गलत किया है? कहा कि नशे की हालत में पुलिस ने महिला के सिर पर डंडा मारा.
सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह बंगाल को बचाने के लिए आम जन का आंदोलन था. उन्होंने कहा कि एक छात्र को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हमें नहीं पता कि उसे गोली लगी है या आंसू गैस के शेल से चोट लगी है.
वाम मोर्चा सत्ताधारी पार्टी टीएमसी से सेटिंग करने में जुट गया है
साथ ही आरोप लगाया कि वाम मोर्चा राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी से सेटिंग करने में जुट गया है. कहा कि हम अदालत के आदेश के बाद कल या परसों से धरने पर बैठेंगे, हमने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर कल(बुधवार) सुनवाई होगी. पुलिस ने हमें धरना देने की अनुमति नहीं दी है. बताया कि भाजपा का महिला मोर्चा 30 अगस्त को महिला आयोग के कार्यालय पर ताला लगाओ अभियान आयोजित करेगा.
जेपी नड्डा ने प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की आलोचना की
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नबन्ना प्रोटेस्ट मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. लिखा कि कोलकाता से आयी पुलिस की मनमानी की तस्वीरों ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देने वाले हर व्यक्ति को नाराज कर दिया है. दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना तो मूल्यवान है लेकिन महिला सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है.
The post भाजपा ने 28 अगस्त को 12 घंटे के बंगाल बंद का ऐलान किया, धरने पर बैठे सुकांत मजूमदार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?