मध्य प्रदेश के महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली 27 को, राहुल गांधी, खड़गे शामिल होंगे
NewDelhi : 27 जनवरी को महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारा कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने दी. कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर अलग-अलग ब्लॉक, जिलों और राज्यों में रैलियां आयोजित की जा रही हैं. आरोप लगाया कि शाह ने डॉ. बाबा […]
NewDelhi : 27 जनवरी को महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारा कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने दी. कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर अलग-अलग ब्लॉक, जिलों और राज्यों में रैलियां आयोजित की जा रही हैं. आरोप लगाया कि शाह ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. बताया कि महू रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
#WATCH | Delhi: Congress MP Jairam Ramesh says, “…On January 27, ‘Jai Bapu, Jai Bhim, Jai Samvidhaan’ rally will be organised in Mhow. Rallies are being organised in different blocks, districts and states over the statement of Home Minister Amit Shah, he has insulted Dr Baba… pic.twitter.com/XUM2TkokfV
— ANI (@ANI) January 16, 2025
आज उज्जैन के घटिया में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
पूरा मध्यप्रदेश आगामी 27 जनवरी को महू में संविधान बचाने के इस अभियान में सहभागी बनने के लिए उत्साहित है। pic.twitter.com/GljQe7gnT7
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 16, 2025
26 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक देश भर में संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा
जयराम रमेश ने इस क्रम में कहा कि 28 जनवरी को कांग्रेस के नये कार्यालय में सभी पीसीसी अध्यक्ष, महासचिव प्रभारी आयेंगे. कार्यालय में बेलगाम में पारित नव सत्याग्रह संकल्प प्रस्ताव पर मंथन होगा. जयराम रमेश ने कहा, वहां हमने घोषणा की थी कि यह वर्ष संगठन का वर्ष होगा. हम 26 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2026 तक एक साल के लिए हम अलग-अलग राज्यों और जिलों में संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन करेंगे.
मोहन भागवत को माफी मांगनी चाहिए. यह देश विरोधी बयान है
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जयराम रमेश ने कहा, मोहन भागवत हमेशा इस तरह के बयान बिना किसी मतलब के देते हैं. उन्होंने जो कहा है, वह महात्मा गांधी और बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान का अपमान है, यह उस पर हमला है. मोहन भागवत को इसके लिए निश्चित रूप से माफी मांगनी चाहिए. यह देश विरोधी बयान है.
उज्जैन में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत की बैठक
आज उज्जैन के घटिया में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी बैठक में जीतू पटवारी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस ने पहले पंडित नेहरू और महात्मा गांधी का अपमान किया और अब वो बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहने में लग गये हैं. कांग्रेस का मानना है कि देश तभी बचेगा, जब संविधान बचेगा. हम मध्यप्रदेश में संविधान की रक्षा के लिए 27 जनवरी को एक विशाल रैली निकाल रहे हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?