मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से हाथ मिलाया, पाकिस्ता‍न में बवाल, फतवा जारी करने की मांग

Islamabad : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज द्वारा यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के साथ हाथ मिलाने पर पाकिस्तान में बवाल मच गया है. मुख्य विपक्षी पार्टी इमरान खान की पीटीआई सहित एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन भी मरियम नवाज पर भड़क गये हैं. पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम […]

Jan 8, 2025 - 17:30
 0  2
मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से हाथ मिलाया, पाकिस्ता‍न में बवाल, फतवा जारी करने की मांग

Islamabad : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज द्वारा यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के साथ हाथ मिलाने पर पाकिस्तान में बवाल मच गया है. मुख्य विपक्षी पार्टी इमरान खान की पीटीआई सहित एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन भी मरियम नवाज पर भड़क गये हैं. पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने जिस अंदाज में हाथ मिलाया, उसे गैर इस्लामी माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर मरियम नवाज की तस्वीर शेयर कर लोग कड़ी प्रतिक्रिया जता रहे हैं. मरियम नवाज के खिलाफ फतवा जारी करने की मांग मौलानाओं से की जा रही है. जान लें कि मरियम नवाज पंजाब प्रांत के रहीमयार खान हवाई अड्डे पर पीएम और अपने चाचा शहबाज शरीफ के साथ यूएई के राष्ट्रंपति का स्वागत करने पहुंची थीं.

मरियम नवाज ने गैर महरम व्यक्ति से हाथ मिलाया, फतवा जारी करें

एमक्यूेएम के नेता व लंदन में निर्वासन में रह रहे अल्ताफ हुसैन ने मरियम नवाज की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, आदरणीय मुफ्ती, विद्वान और इस्लामिक परिषद के सदस्य् कृपया एकमत से मरियम नवाज के एक गैर महरम व्यक्ति से हाथ मिलाने पर उनके खिलाफ फतवा जारी करें. डियर मुफ्ती और विद्वान पाकिस्तानी जनता बेसब्री से आपसे यह सुनने का इंतजार कर रही है कि कब एकमत से मरियम के खिलाफ फतवा जारी किया जायेगा. अल्ताफ हुसैन ने जानकारी दी कि यूएई के राष्ट्रपति शिकार करने पाकिस्तान आये हैं. उन्हें पंजाब के अंदर जमीन मुहैया कराई गयी है. वहां शाही महल बना हुआ है.

अल्ताफ ने कहा कि मरियम के हाथ मिलाने से इसलिए गंभीर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि शरीफ परिवार दावा करता है कि वह शरिया आधारित शासन करता है. पूछा कि मरियम नवाज के यूएई के शासक से हाथ मिलाने का क्या मकसद था. मुफ्ती बतायें कि क्या मरियम नवाज का यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाना इस्लाम के अनुसार सही माना जायेगा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow