रांची लोकसभा में पोस्टर-बैनर से संबंधित 2579 मामले दर्ज
Ranchi : रांची लोकसभा में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एमसीसी कोषांग द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. इधर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कई मामले सामने आए हैं. सदर अनुमंडल रांची क्षेत्र अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के 16 मार्च से 18 मई […]
Ranchi : रांची लोकसभा में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एमसीसी कोषांग द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. इधर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कई मामले सामने आए हैं. सदर अनुमंडल रांची क्षेत्र अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के 16 मार्च से 18 मई 2024 तक 2579 मामले दर्ज हुए हैं.
रांची जिला अंतर्गत दीवार लेखन, पोस्टर-बैनर और अन्य से संबंधित कुल 2579 मामले रिकॉर्ड किए गए. जबकि प्राइवेट प्रॉपर्टी में दीवार लेखन, पोस्टर-बैनर व अन्य से संबंधित कुल 229 मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं 4 पर मामला दर्ज किया गया.
वाहनों के दुरुपयोग का 1 मामला दर्ज किया गया. बिना अनुमति बैठक से संबंधित कुल 7 मामले रिकॉर्ड किए गए, 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वाहन जांच के दौरान कैश बरामदगी/ नकद वितरण से संबंधित 21 मामले रिकॉर्ड किये गए, 19 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जबकि 13 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है और 9 को थाना हाजिरी कराई गई है.
इसे भी पढ़ें – आप नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : मालीवाल
What's Your Reaction?