विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने पर विपक्ष का हंगामा,  बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

 Patna :  बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने राज्य को विशेष दर्जा न देने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ मंगलवार को आसन के पास पहुंचकर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.  राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दलों के नेता […] The post विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने पर विपक्ष का हंगामा,  बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 05:30
 0  4
विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने पर विपक्ष का हंगामा,  बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

 Patna :  बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने राज्य को विशेष दर्जा न देने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ मंगलवार को आसन के पास पहुंचकर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.  राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दलों के नेता बिहार विरोधी भाजपा पर शर्म करो जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर सदन में पहुंचे.

विपक्षी सदस्य हाथ में झुनझुना थामे अपनी सीट पर खड़े नजर आये

कहा कि केंद्र सरकार राज्य को उसका हक देने से इनकार करने के बाद विशेष पैकेज और अन्य प्रकार की मदद मुहैया कराने की बात कहकर झुनझुना थमा रही है, कुछ विपक्षी सदस्य हाथ में झुनझुना थामे अपनी सीट पर खड़े नजर आये. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि हंगामे से कार्यवाही देखने आये स्कूली बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कई बार अपनी सीट पर बैठने का आग्रह किया.

कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती  संप्रग सरकार ने विशेष दर्जे की मांग ठुकराई थी

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी विपक्षी सदस्यों सेअपनी-अपनी सीट से यह मुद्दा उठाने और सरकार की प्रतिक्रिया सुनने का आग्रह किया.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता चौधरी ने आरोप लगाया कि सबसे पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने विशेष दर्जे की मांग ठुकराई थी. उन्होंने कहा कि राजद भी इस सरकार का हिस्सा थी.

विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्टिंग स्टाफ के लिए रखी मेज को पलटने की कोशिश की.

विपक्षी सदस्यों के हंगामा और नारेबाजी जारी रखने पर विधानसभा अध्यक्ष को पहले सदन की कार्यवाही 11.15 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने आसन के पास पहुंचकर रिपोर्टिंग स्टाफ के लिए रखी मेज को पलटने की कोशिश की. उन्होंने यह भी मांग की कि सदन में विपक्ष के कुछ सदस्यों की ओर से लाये गये स्थगन प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा की जाये. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया और सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष को घेरा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, जो कह रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, ये वही विपक्ष के लोग हैं जिनकी सरकार में, UPA की सरकार में नीति आयोग में इस तरह के प्रावधान किये गये थे जिसके बाद किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना लगभग नामुमकीन हो गया था. बहरहाल, हमारी मांग थी कि जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता हमें विशेष पैकेज दिया जाये. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं…इस बजट में बिहार प्रथम, बिहारी प्रथम को धरातल पर उतारने का प्रावधान किया गया है… यह समावेशी बजट है… मैं मानता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में यह बजट बहुत सहायक सिद्ध होगा..

 

 

The post विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने पर विपक्ष का हंगामा,  बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow