Dumaria : पत्थर से कूचकर अधेड़ की हत्या, तालाब में फेंका शव

भतीजा पर हत्या का शक Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया थाना क्षेत्र के जारही टोला कुंदा के जीरुम हेम्ब्रम उर्फ सिरम हेम्ब्रम (52 वर्ष) की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई है. आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को तालाडीह टोला के पास एक तालाब में साइकिल के साथ फेंक दिया था. […] The post Dumaria : पत्थर से कूचकर अधेड़ की हत्या, तालाब में फेंका शव appeared first on lagatar.in.

Aug 23, 2024 - 17:30
 0  2
Dumaria : पत्थर से कूचकर अधेड़ की हत्या, तालाब में फेंका शव
  • भतीजा पर हत्या का शक

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया थाना क्षेत्र के जारही टोला कुंदा के जीरुम हेम्ब्रम उर्फ सिरम हेम्ब्रम (52 वर्ष) की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई है. आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को तालाडीह टोला के पास एक तालाब में साइकिल के साथ फेंक दिया था. घटना के संबंध में थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि 21 अगस्त को मृतक अपने भतीजे के साथ बारेडीह गया था. इसके बाद घर नहीं लौटा. शुक्रवार को परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने शव को तालाब से बरामद किया. मृतक के साथ गये भतीजा कांडे हेम्ब्रम और उसके साढ़ू संजय बारदा पर घटना को अंजाम देने का शक है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : डीएवी एनआईटी में जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू

The post Dumaria : पत्थर से कूचकर अधेड़ की हत्या, तालाब में फेंका शव appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow