शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के विरोध में एमवीए का विरोध मार्च, शिंदे सरकार के खिलाफ नारे लगे  

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मांगी गयी माफी में अहंकार की बू है. शरद पवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गिरना भ्रष्टाचार का नमूना है. Mumbai : महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग […] The post शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के विरोध में एमवीए का विरोध मार्च, शिंदे सरकार के खिलाफ नारे लगे   appeared first on lagatar.in.

Sep 1, 2024 - 17:30
 0  3
शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के विरोध में एमवीए का विरोध मार्च, शिंदे सरकार के खिलाफ नारे लगे  

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मांगी गयी माफी में अहंकार की बू है. शरद पवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गिरना भ्रष्टाचार का नमूना है.

Mumbai : महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के विरोध में रविवार को दक्षिण मुंबई में प्रतिष्ठित हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक  जूते मारो आंदोलन के तहत मार्च निकाला. मुंबई से करीब 480 किलोमीटर दूर मालवण तहसील के राजकोट किले में 17वीं सदी के मराठा योद्धा की प्रतिमा 26 अगस्त को गिर गयी थी. इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर किया था.

मार्च में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे, कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले और पार्टी की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ शामिल हुए.

हुतात्मा चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर विरोध मार्च की शुरुआत की गयी

सभी ने  संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में शहीद हुए लोगों की याद में बने हुतात्मा चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर विरोध मार्च की शुरुआत की. राकांपा (एसपी) नेता राजेश टोपे और शिवसेना (यूबीटी) नेता सुनील प्रभु ने कहा कि विरोध मार्च का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा अनावरण किये जाने के आठ महीने बाद ही प्रतिमा ढह जाने को लेकर महाराष्ट्र के लोगों के गुस्से को आवाज देना है. प्रभु ने संवाददाताओं से कहा कि यह विरोध शांतिपूर्ण है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मांगी गयी माफी में अहंकार की बू है. शरद पवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का गिरना भ्रष्टाचार का नमूना है.   कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने इस मुद्दे पर सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार को इस घटना पर शर्म आनी चाहिए और तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.

शरद पवार ने विरोध मार्च के तहत कुछ दूरी तक पैदल यात्रा की

पूर्वाह्न करीब 11 बजे के बाद शुरू हुए मार्च में हिस्सा लेने वालों में कोल्हापुर से कांग्रेस सांसद शाहू छत्रपति, राकांपा (एसपी) नेता एवं बारामती की सांसद सुप्रिया सुले और विधायक अनिल देशमुख शामिल हैं. हुतात्मा चौक पर शिवाजी की एक आवक्ष प्रतिमा स्थापित की गयी. विरोध मार्च में शामिल लोगों ने मूर्ति ढहने की घटना की निंदा करने वाली तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार के खिलाफ नारे लगाये. शरद पवार ने विरोध मार्च के तहत कुछ दूरी तक पैदल यात्रा की.

शिवाजी महाराज  पर राजनीति करना दुखद बात है : एकनाथ शिंदे 

छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना पर एमवीए (महा विकास अघाड़ी) के विरोध पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह हमारे लिए बहुत दुखद बात है. शिवाजी महाराज हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं हो सकते, यह  हमारे लिए अस्मिता और आस्था का मामला है, इस पर राजनीति करना ज्यादा दुखद बात है,  आरोप लगाया कि कर्नाटक में शिवाजी की मूर्ति तोड़ने के लिए दो जेसीबी लायी गयीं, जिन्होंने ऐसा किया, उन्हें पीटा जाना चाहिए,  और वे (एमवीए) यहां विरोध कर रहे हैं.

The post शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के विरोध में एमवीए का विरोध मार्च, शिंदे सरकार के खिलाफ नारे लगे   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow